68th BPSC Exam Date in Hindi
68th BPSC Exam Date के बारे में बीपीएससी आयोग ने बता दिया है | जैसा कि आपको पता होना चाहिए कि आयोग बीपीएससी बिहार के 281 प्रशासनिक पदों पर 68वीं बीपीएससी भर्ती का आयोजन कर रही है | इस भर्ती की अधिसूचना 18 नवंबर 2022 को बीपीएससी ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दी गई है | बीपीएससी आयोग 68वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष 12 फरवरी 2023 को करेगी | 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का फॉर्म बीपीएससी की ऑफिसियल 18 नवंबर को जारी कर चुकी है तथा परीक्षा फॉर्म 25 नवम्बर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा | 68वीं बीपीएससी एग्जाम से जुड़ी मुख्य जानकारियां नीचे दी गई है –
बीपीएससी आयोग द्वारा बताया गया बपीएससी सिलेबस (पाठ्यक्रम) हिंदी भाषा में जानने के लिए अभी पढ़े – बपीएससी सिलेबस इन हिंदी
बीपीएससी 68वीं परीक्षा अधिसूचना 2022
68वीं बीपीएससी परीक्षा 2022 | 68वीं बीपीएससी परीक्षा 2022 बिंदु |
---|---|
68वीं बीपीएससी परीक्षा रजिस्ट्रेशन की तिथि | 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2022 तक |
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (68वीं बीपीएससी 2022) | 12 फरवरी 2023 |
प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम की तिथि | 27 मार्च 2023 |
68वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा | 12 मई 2023 |
मुख्य परीक्षा की परिणाम की तिथि | 26 जुलाई 2023 |
बीपीएससी साक्षात्कार की तिथि | 11 अगस्त 2023 |
68वीं बीपीएससी 2022 की अंतिम परिणाम | 09 अक्टूबर 2023 |
बीपीएससी 68वीं परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
68वीं बीपीएससी 2022 की भर्ती सुचना | Click Here |
68वीं बीपीएससी 2022 का आवेदन लिंक | Click Here |

68th BPSC Exam के आवेदन के लिए निम्न बातों पर ध्यान दे –
68वीं बीपीएससी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न बातें को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछा गया है
अभ्यार्थी का नाम
परीक्षार्थी के माता पिता का नाम
अभ्यार्थी के पति का नाम (यदि अभ्यार्थी विवाहित महिला हो )
अभ्यार्थी का जन्मतिथि
आधार नंबर, पैन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक
अभ्यार्थी की वर्ण (EWS, SC, ST, EBC, BC)
परीक्षार्थी का पूरा पता
अभ्यार्थी का स्थाई पता
अभ्यार्थी का ईमेल और मोबाइल नंबर
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको 68वीं बीपीएससी के लिए आवेदन भी करना होगा | आवेदन में आपसे मैट्रिक और स्नातक की फाइनल मार्कशीट में प्राप्तांक भरना होगा, मैट्रिक और स्नातक का सत्र और काई डॉक्यूमेंट की डिटेल भरना होगा।