Rajasthan RPSC RAS Syllabus in Hindi :- साथियों, इस लेख आप राजस्थान के सिविल सेवा परीक्षा की सम्पूर्ण सिलेबस जिसे राजस्थान आरपीएससी आरएएस सिलेबस कहा जाता है उसकी जानकारी दी गयी है |
राजस्थान आरपीएससी आरएएस राजस्थान की राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा है, जिस में सफलता पाने से राजस्थान राज्य के जिलों के जिलाधिकारी जैसे अधिकारी बनते है | यदि आप भी राजस्थान की प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान बनाना चाहते है तो आपको Rajasthan RPSC Exam या RPSC RAS परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होना होगा। RPSC/RAS राजस्थान की प्रशासनिक सेवा आयोग है जो कि राजस्थान में प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति करती है| RPSC परीक्षा को पास करने के लिए आपको के RPSC RAS के परीक्षा को पास करना पड़ता है, जिसके बारे में नीचे दिया गया है|
Rajasthan RPSC RAS का पूरा नाम – राजस्थान लोक सेवा आयोग या राजस्थान प्रशासनिक सेवा
राजस्थान आरएएस की बात करे तो आपको बता दे कि RAS अधिकारी बनना IAS अधिकारी बनने से कम संघर्ष भरा नहीं है | राजस्थान RAS RPSC के सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है | RPSC RAS Syllabus भारत के उन परीक्षा के सिलेबस की तरह ही है जो भारत के सबसे कठिन परीक्षा सिलेबस माना जाता है जैसे कि यूपीएससी आईएएस |
Rajasthan RAS Syllabus Pdf in Hindi
यदि आप भी राजस्थान आरएएस की तैयारी करना चाहते है तो आपको पहले राजस्थान आरएएस सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न को समझना होगा, जो कि इस लेख में राजस्थान आरएएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न हिंदी भाषा में विस्तार से दिया गया है |
राजस्थान RAS परीक्षा की सिलेबस को देखे तो Rajasthan RAS Syllabus भी अन्य सिविल सेवा परीक्षा की तरह तीन चरणों में बटा हुआ है | अन्य राज्यों के प्रशासनिक परीक्षा के चरणों की तरह ही राजस्थान आरपीएससी आरएएस पाठ्यक्रम के चरणों के नाम – प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार है |
राजस्थान आरपीएससी आरएएस का आवेदन की तिथि निर्धारित रहती है जिससे यदि आप आने वाले राजस्थान आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो अंतिम तिथि से पहले करना होगा | आपको Rajasthan RAS परीक्षा की तैयारी करने से पहले इस परीक्षा का पैटर्न अर्थात परीक्षा के किन चरणों में किस तरह के और किस विषय से प्रश्न आते है |
RAS Syllabus 2023 in Hindi Pdf
Rajasthan RAS की पहली परीक्षा अर्थात प्रीलिम्स परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकृति या बहु वैकल्पिक प्रश्न रहते है जिसके लिए आपको गहरी अध्ययन की जरूरत होती है | प्रीलिम्स की मजबूत तैयारी होना चाहिए क्यूँकि यह परीक्षा Rajasthan RAS की पहली चरण की परीक्षा है |
RPSC RAS सिलेबस में दूसरे चरण की परीक्षा जिसे मेन्स कहा जाता है उस परीक्षा की प्रकृति ही वर्णात्मक है और मेन्स में कई प्रश्न पत्र रहते है जिसकी तैयारी के लिए आपको एक निश्चित समयावधि में Rajasthan RAS Syllabus को पूरा करना होगा ताकि आपको रिवीजन का भी समय मिले |
राजस्थान RAS साक्षात्कार अर्थात व्यक्तित्व परीक्षण इस परीक्षा का कितना महत्त्व है आपके सफलता में इसकी भी इस लेख में चर्चा की गयी है |
- यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में 2023 | UPSC IAS Syllabus
- बीपीएससी पीसीएस सिलेबस हिंदी में 2023 | BPSC PCS Syllabus
- यूपीएससी मेन्स सिलेबस हिंदी में 2023 | UPSC Mains Syllabus
Rajasthan RPSC Syllabus in Hindi
राजस्थान आरपीएससी का सिलेबस तीन भागो में विभाजित है जैसे प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू कहते हैं –
- राजस्थान आरएएस परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं, जो कि कुल 200 अंको का होता है |
- आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा कुल 800 अंको का होता है |
- इसी तरह राजस्थान आरएएस की अंतिम परीक्षा अर्थात इंटरव्यू 100 अंको का होता है |
- प्रीलिम्स और मेंस के प्रत्येक पेपर की समयावधि 3 घंटे की होती है |

RPSC RAS Prelims Exam Pattern
राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का इस परीक्षा में मात्र इतना ही स्थान है जितना की किसी परीक्षा में किसी क्वालीफाइंग पेपर का होता है | राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त किये अंक आपके अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े जाते परन्तु बिना प्रीलिम्स पास किये आप अंतिम परिणाम पाने के लिए योग्य ही नहीं होंगे | इस लेख में राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर पैटर्न को दिया गया है जो आपको यह महसूस कराता है कि यह परीक्षा आपके लिए किस तरह चुनौती बन सकती है |
- राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स में मात्र एक पेपर ही होता है |
- आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होती है |
- प्रारंभिक परीक्षा पेपर अधिकतम 200 अंक की होती है |
- राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं |
- आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा पेपर बहुविकल्पीय प्रकृति की होती है |
- प्रीलिम्स के प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाते हैं |
RAS Rajasthan Prelims Syllabus 2023
आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा इस परीक्षा में मात्र परीक्षार्थियों की संख्या सीमित अर्थात योग्य उम्मीदवार का चयन हो इसलिए ही आरपीएसी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करवाती है | आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का सम्पूर्ण अपडेटेड पाठ्यक्रम 2023 हम इस लेख में दे रहे है | आप अपनी तैयारी शुरू करने से पहले एक बार इस आरएएस प्रीलिम्स सिलेबस को जरूर पढ़े –
- भारत, राजस्थान का इतिहास और कला और संस्कृति का इतिहास (विशेष रूप से राजस्थान का)
- विश्व, भारत और राजस्थान का भूगोल
- भारतीय राजनीति व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान की राजनीति
- भारतीय संविधान, संविधान संशोधन, संविधान का विकास एवं इसका प्रस्तावना
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था, आर्थिक निति एवं बजट व इसकी अवधारणाएं और साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था
- सामान्य विज्ञान व तकनीक, मानसिक योग्यता कथन एवं तर्क व तार्किक विवेचन, गणितीय व संख्या विश्लेषण एवं रीजनिंग
- समसामयिक घटनाएं अर्थात करेंट अफयर्स विशेषकर राजस्थान की राज्य स्तरीय
RAS Prelims Syllabus in Hindi Pdf | Download Here |
RAS Prelims Syllabus in English Pdf | Download Here |
Rajasthan RAS Mains Exam Pattern 2023
आरपीएससी राजस्थान आरएएस मेन्स परीक्षा का इस परीक्षा में मात्र बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि आपकी सफलता का प्रमाण प्रत्र अर्थात इस परीक्षा के अंतिम परिणाम में मेन्स के प्रत्येक पेपर के अंक जुड़े हुए होते है | अंतिम परिणाम में इसका वेटेज को देखते हुए आपको मेन्स परीक्षा न ही केवल क्वालीफाई करना है अपितु इसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करना होगा | इस लेख में राजस्थान आरएएस मेन्स परीक्षा के पैटर्न को दिया गया है जो यह परीक्षा के इस चरण की जटिलता को बतलाता है |
- आरएएस मेन्स परीक्षा में पपेरो की संख्या चार होती है |
- आरएएस मेन्स के प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे की होती है
- राजस्थान आरएएस मेन्स का प्रत्येक पेपर 200 अंकों की होती है |
- राजस्थान आरएएस मेन्स परीक्षा के पेपर वर्णात्मक प्रकृति के होते है
- आरएएस मेन्स परीक्षा के किसी भी पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं है |
- आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा के चारो पेपर मेरिट पेपर होता है |
RAS Mains Paper | Marks | Duration |
---|---|---|
General Studies – 1 | 200 | 3 hrs |
General Studies – 2 | 200 | 3 hrs |
General Studies – 3 | 200 | 3 hrs |
General Hindi & English | 200 | 3 hrs |
Total | 800 | 12 hrs |
RAS Mains Syllabus in Hindi
- राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा के पहला पेपर में इतिहास (राजस्थान एवं भारत), कला, संस्कृति, साहित्य, अर्थशास्त्र (विशेषकर राजस्थान की अर्थव्यवस्था) एवं समाजशास्त्र, प्रबंधन, लेखांकन इत्यादि |
- राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा के दूसरा पेपर में प्रशासकीय नीतिशास्त्र, सामान्य विज्ञान एव तकनीकी, भूगोल एव भू-विज्ञान (राजस्थान के विशेष सन्दर्भ में) इत्यादि |
- आरपीएससी राजस्थान आरएएस मेन्स परीक्षा के तीसरा पेपर में भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एव सामयिक मामले, लोक प्रशासन एव प्रबंधन की अवधारणाए, मुद्दे एव गत्यात्मकता, खेल एव योग, व्यवहार एव विधि इत्यादि |
- राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा के चौथा पेपर में सामान्य हिंदी एव सामान्य अंग्रेजी इत्यादि |
- यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में 2023 | UPSC IAS Syllabus
- बीपीएससी पीसीएस सिलेबस हिंदी में 2023 | BPSC PCS Syllabus
- यूपीएससी मेन्स सिलेबस हिंदी में 2023 | UPSC Mains Syllabus
उम्मीदवार द्वारा पूछे गए सवाल
RAS में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
RAS में राजस्थान अध्ययन, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, हिंदी, संविधान एवं अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट आते हैं |
आरएएस की तैयारी कैसे करें?
आरएएस की तैयारी शुरू करने से पहले आरएएस की सिलेबस को जाने और अपनी मजबूती और कमजोरीओ को देखते हुए अपनी तैयारी करें |
RAS बनने के लिए क्या करे?
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी बनने के लिए, आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होगी |
RAS के कितने पेपर होते है?
RAS के प्रीलिम्स परीक्षा में एक पेपर और मेन्स परीक्षा में चार पेपर होते है |